अभिनेता संजय मिश्र मंगलवार को पटना का सर्वेक्षण किया: उन्होंने दुकान -दुकान जा कर….
पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर और सीनियर स्टार संजय मिश्रा ने मंगलवार को शहर के कुछ स्थानों पर जाकर सर्वेक्षण किए, उन्होंने दुकान दुकान जाकर पूछा कि कचरा कहां फेंकते हो सभी जगह से अच्छा जवाब मिला तो वे संतुष्ट दिखे और पटना वासियों से अपील की कि नवरात्रि में 10 फीसद गंदगी कम करने का संकल्प लें। संजय मिश्र ने प्रेस वार्ता करके कहा कि पटना के नागरिक यदि चाहेंगे तो राजधानी स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 10 में आ जाएगी। केवल राज्य सरकार या नगर निगम किसी शहर को स्वच्छ नहीं बना सकता इसके लिए नागरिकों को भी आगे आना होगा । घर की तरह बाहर भी साफ-सफाई रखनी होगी डोर टू डोर कचरा गाड़ी का इंतजार करना होगा और उसी में कचरा फेंकना होगा उन्होंने कहा सभी नागरिक जहां-तहां कचरा नहीं फेंकने का संकल्प लें । वही इस मौके पर उनके साथ महापौर सीता साहू और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि मैं नगर निगम और पटना वासियों की बीच की कड़ी बनूंगा। मैं पटना का ही रहने वाला हूं और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे नगर निगम ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है पटना के हर नागरिक शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए, शहर को अपना समझे , और सुधार के लिए अपनी ताकत दिखाए । उन्होंने कहा बिहार के लोग बाहर जाकर बेहतर कार्य करते हैं तो यहां क्यों नहीं जब जानवर सफाई खुद कर सकते हैं तो इंसान क्यों नहीं उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए शिक्षा की आवश्यकता नहीं बल्कि गीला कचरा अलग अलग करके लेकर जैविक खाद बनाए और उसकी बिक्री करें।