इस बार सबसे अलग होगा बिहार विधानसभा का चुनाव: 30 लाख बिमा लाभ मिलेगा चुनाव कर्मियों को

बिहार में चुनावी महापर्व का ऐलान शुक्रवार को हो गया कोरोना महामारी के बीच देश में होने वाला यह पहला चुनाव तीन चरणों में होगा और 10 नवंबर को इसकी मतगणना होगी। और ठीक डेढ़ महीने बाद बिहार में फिर से नई सरकार बनेगी। इस चुनाव के दौरान अभूतपूर्व तैयारियां की गई है ना तो पहले जैसा प्रचार होगा और ना ही पहले जैसी कतार लगेगी मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी, नेता और मतदाता कोरोना बचाव के अनुशासन में बंधे रहेंगे। छोटी सी चूक भी स्थिति को बिगाड़ सकती है इसलिए प्रशासन के साथ-साथ जनता को भी सचेत होना होगा। यह चुनाव तीन चरणों में करने का ऐलान किया गया है पहले चरण (28 अक्टूबर) में 71 सीटों पर दूसरे चरण( 3 नवंबर) में 94 सीटों पर और तीसरे चरण में ( 7 नवंबर) 78 सीटों पर चुनाव होगा।
कोरोना मरीज भी डालेंगे वोट
कोरोना मरीज और संदिग्ध पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स किट पहनकर वोट डालेंगे। मरीजों को बूथ पर टोकन दिया जाएगा। कोरोना संक्रमित मतदाताओं से मतदान कराने वाले कर्मियों को भी पीपीई किट दी जाएगी
मिलेगी सुरक्षा कीट
चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगाए जाने वाले सभी कर्मियों और सुरक्षाबलों को अलग से सुरक्षा किट दी जाएगी, जिसमें मास्क, हैंड सेनीटाइजर, फेस शिल्ड और ग्लोब होंगे।
30 लाख का बीमा लाभ मिलेगा चुनाव कर्मियों को
चुनाव आयोग ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान कोविड से मौत होने पर मतदान कर्मियों के परिजन को 30 लाख रु० दिए जाएंगे ईवीएम के इंजीनियरों को कोविड संक्रमण होने पर कैशलैश के इलाज का इंतजाम होगा। इस बार सबसे अलग होगा बिहार विधानसभा का चुनाव।
Nice