कल 9 सितंबर 2020 को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का सिवान जिला के धरती पर आगमन होने जा रहा है
भारतीय नेशनल दस्तक रिपोर्टर
सीवान।कल 9 सितंबर 2020 को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का बिहार के सिवान जिला के धरती पर आगमन होने जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ होने जा रहा है। सिवान जिला के जिला अध्यक्ष दीपक सम्राट कहना है सिवान और सरेया गांव के बसोही पंचायत प्रखंड भगवानपुर मैं भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें पूरे बिहार के 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का रणनीति बनेगी पूर्व में हुए कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद रावण अकेले बिहार के 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारी में लग चुके हैं। एजाज अहमद सिद्दीकी भावी प्रत्याशी 112 महाराजगंज विधानसभा का कहना है चंद्रशेखर रावण के कार्यक्रम के लिए तैयारी कर लिया गया है। और यह कार्यक्रम बिहार की धरती से विधानसभा चुनाव का आगाज है। बिहार में चुनाव को देखते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता जबरदस्त ढंग से अपने कार्यक्रम के तैयारी में लगे हुए हैं। सारण जिला के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नबी अहमद सामाजिक कार्यकर्ता अपने कार्य में पिछले 1 सप्ताह से रावण के आगमन की तैयारी में लगे हुए हैं सिवान की धरती पर सिवान के अलावा बिहार के अन्य जिला से भी भीम आर्मी के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचने का अनुमान है नबी अहमद का कहना है रावण का सिवान जिला के धरती पर आना बिहार के लिए शुभ संकेत है आए दिन बिहार में दिनदहाड़े हत्या बलात्कार दलित पिछड़ों को अत्याचार अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार बढ़ गया है। आजाद समाज पार्टी को मजबूत करना है हम लोगों का परम लक्ष्य है और भीम आर्मी के जुड़े सभी कार्यकर्ता हैं हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं को कम करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार हैं।