कृषि कानून के विरोध में नौवें दिन भी किसान डटे रहे हैं: किसान नेताओं ने 8 दिसंबर को किया भारत बंद का ऐलान
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी रहा । गुरुवार को किसानों और सरकार से चली चौथे दौड़े की 7 घंटे की बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस बार 5 दिसंबर अर्थात शनिवार को फिर से किसान नेता और सरकार में बातचीत होगी।
किसान नेता इस बात पर अड़े हैं कि सरकार इस कृषि कानून को वापस ले और उनका कहना है जब तक ऐसा नहीं होगा हम आंदोलन को आगे ले जाएंगे ।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश क्रिकेट ने आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया। इस बीच आज सुबह से एक्सप्रेस वे पर किसानों ने दिल्ली जाने का रास्ता रोका हुआ है। किसानों ने सुबह दिल्ली से गाजियाबाद आने का भी रास्ता रोक दिया इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। किसानों का कहना है कि मांगे नहीं माने जाने तक वह यूपी गेट पर डटे रहेंगे।
One-day Bharat Bandh has been called on December 8 to protest against the three farm laws. Tomorrow, we will attend the meeting called by the government: Farmer leader Rakesh Tikat at Ghazipur (Delhi)-Ghaziabad (UP) border pic.twitter.com/yCqRNtYDfy
— ANI (@ANI) December 4, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एच एस लाखोंवाल ने बताया” हमने कल सरकार से कहा था कि कृषि कानून वापस ले। 5 दिसंबर को पूरे भारत में प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया जाएगा 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
Yesterday, we told the Government that the farm laws should be withdrawn. On 5 Dec, effigies of PM Modi will be burnt across the country. We have given a call for Bharat Bandh on December 8: Bharatiya Kisan Union (BKU-Lakhowal) General Secretary, HS Lakhowal at Singhu Border pic.twitter.com/dA1Xykds2K
— ANI (@ANI) December 4, 2020