Big Bharat-Hindi News

चुनावी प्रचार के दौरान बेलसंडी गावं में तेज प्रताप यादव पर हमला: विथान थाना क्षेत्र में प्रार्थमिकी दर्ज

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया की चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला किया गया, हमले में उनका वहां भी क्षतिग्रस्त हो गया, सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से वह बाल बाल बच गए, सुरक्षाकर्मियों ने गमला करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया।

उनके चुनाव अभिकर्ता डाo गजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि शुक्रवार को तेज प्रताप यादव अपने चुनाव प्रचार के क्रम में विथान थाना क्षेत्र के बेलसंडी गावं से होकर गुजर रहे थे तभी एक बुलेट सवार व्यक्ति ने एकाएक तेत प्रताप यादव को मरने कि नियत से घेर लिया और तेज प्रताप यादव को गाड़ी से खींचने का प्रयास करने लगे। इस दौरान तेज प्रताप का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया इसमें उनको चोटे भी आयी। बताया जा रहा है कि कुछ लोगो के पास रायफल और घातक हथियार भी थे, जो भाग निकले।  चुनाव अभिकर्ता ने प्रार्थमिकी  दर्ज कर गहराई से जाँच करने की मांग की और साथ में चुनावी कार्यकाल तक तेज प्रताप यादव को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है। डीएसपी सहरयार अख्तर ने बताया है कि इस घटना पर पुलिस को जाँच के लिये भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *