Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी ने नितीश पर बोला हमला: कहा जाते जाते चेहरे पर कालिख मत पोतवा कर जाइये

अपने विधायक के साथ बैठक में तेजस्वी यादव ने बी जे पी और नितीश पर तीखा हमला बोलते हुए कहा ” जनादेश महागठवन्धन के पक्ष में है लेकिन वो चोर दरवाजे से सरकार में आ गए।और जे डी यु  तीसरे नंबर पर आ गयी है इसलिए नितीश कुमार को कुर्सी छोर देनीचाहिए।

उन्होंने कहा ‘हमलोगो ने मुद्दे पर चुनाव लड़ा और हमलोग दिल में है हमलोग जीते है  उन्होंने ये भी कहा ” जनता ने अपना फैसला सुनाया है जो महागठवन्धन के पक्ष में है जबकि चुनाव आयोग ने अपना नतीजा  सुनाया है जो एन डी ए के पक्ष में है आपलोग यह समझ सकते है जनता का जनादेश है और जो नतीजा चुनाव आयोग का है नतीजे और फैसले का बड़ा अंतर है फैसला हमारे पक्ष में और नतीजा उनके पक्ष में ।

उन्होंने कहा की नितीश जी और बी जे पी वाले ये साफ साफ समझ ले की ये जो जनादेश है बदलाव का जनादेश है अगर थोड़ी सी भी अंतरात्मा, नैतिकता नीतीश कुमार जी में बची होगी तो ये जो कुर्सी पर बैठने का शौक है कही न कहीं उनको जनता का इस फैसले का सम्मान करते हुए कुर्सी से हट जाना चाहिए । तेजस्वी ने नीतीश कुमार के सन्यास लेने के बारे में  तंज कसते हुए कहा की अगर आप सन्यास ले रहे है तो कम से कम आखिरी के क्षणों में अपने चेहरे पर कालिख पोतवा कर न जाइये, जाते जाते कलंक मत लीजिये।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *