दीपिका पादुकोण ने एनसीबी के सामने कोड वर्ड का किया खुलासा “पनीर “और “विक्की” का भी मतलब बताया

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच करते हुए ड्रग्स एंगल में कई बड़े खुलासे हुए। रिया चक्रवर्ती के द्वारा एनसीबी के पूछताछ में कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए। हाल ही में दीपिका पादुकोण ,श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का भी नाम सामने आया। जिस पर एनसीबी ने इन सभी अभिनेत्रियों को समन करके पूछताछ के लिए बुलाया, जब दीपिका से एनसीबी ने ड्रग्स चैट के बारे में पूछताछ की तो एनसीबी को सफाई देते हुए दीपिका ने बताया कि हम लोग फिल्म इंडस्ट्री में बातचीत के दौरान बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिस पर एनसीबी ने पूछा कि ठीक है तो माल किसे कहते हैं आप लोग ? इस पर दीपिका ने जवाब दिया – माल मतलब सिगरेट, मैं सिगरेट पीती हूं लेकिन ड्रग्स नहीं, तब दूसरा सवाल दागते हुए एनसीबी ने पूछा हैश मतलब क्या है आपका? , तो उस पर दीपिका ने जवाब दिया हैश मतलब पतली सिगरेट और बीड को हम लोग मोटी सिगरेट को बोलते हैं
दीपिका ने एनसीबी को कुछ और भी ऐसे कोड वर्ड्स बताए। दीपिका ने कहा कि हम बातचीत में पनीर और क्विकी एंड मैरिज कोड वर्ड का भी इस्तेमाल करते हैं। दीपिका ने बताया पनीर का इस्तेमाल हम उन लोगों के लिए करते हैं, जो बहुत दुबले पतले होते हैं। वहीं ” विक्की का मतलब शार्ट रिलेशन , और मैरिज का मतलब लॉन्ग रिलेशनशिप।’
जब करिश्मा प्रकाश से सवाल पूछा गया
जब यही सवाल एनसीबी ने उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से किया तो उनका भी जवाब यही था, फिलहाल एनसीबी के पास ड्रग्स चैट के अलावा कोई सबूत नहीं है। एनसीबी ने सभी अभिनेत्रियों के मोबाइल जप्त कर लिए हैं अब देखना है जब वह डिलीट चैट रिकवर किए जाएंगे तो और किन-किन बॉलीवुड चेहरों के नाम सामने आएंगे।