नितीश कुमार ने कहा – मैंने खुद से कभी भी मुखयमंत्री बनने का दवा नहीं किया : शुक्रवार को होनी है निर्णायक बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को
जेडीयू दफ्तर का रुख किया और अपने विधायकों और पार्टी नेताओं के
साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से भी सीधी बात की और कहा कि
शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक हो सकती है जिसमें
सब लोग मिलकर सरकार की रूपरेखा तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि मै कभी भी मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई
दावा कभी खुद से नहीं किया, हमारी सीटें कम कैसे हुई उसका
हम पता लगा रहे हैं हम पर जानबूझकर प्रहार हुआ, हालांकि मैंने
तो अब तक समाज के हर वर्ग की सेवा की है किसी तबके की उपेक्षा
नहीं की । कोरोना संकट में भी बहुत काम हुआ लेकिन हमारे काम
को खारिज करने की कोशिश हुई विरोधियों ने भ्रम पैदा किया।
और जो हो नहीं सकता था उसका भी प्रचार किया लेकिन जनता
मालिक है जो फैसला करें।