नितीश कुमार ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा : कैबिनेट भंग करने की भी सिफारिश की

बिहार विधान सभा चुनाव के बाद एनडीए ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जोर शोर से शुरू कर दी है इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवारको राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है, वही नितीश ने राज्यपाल से राज्यसभा भंग करने की सिफारिश भी की।
राज्यपाल फागु चौहान ने शुक्रवार को उनकी नकी मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र को स्वीकृति प्रदान करते हुए अगली मंत्रिपरिषद के गठन तक उन्हें पद पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को कहा।
बहरहाल, एनडीए के विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार को होगी जहां नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जायेगा । इस आशय का निर्णय राजग के चार घटक दलों भाजपा, जदयू, हम, वीआईपी की अनौचारिक बैठक में हुआ ।
इस दौरान सीएम नीतीश ने सभी मंत्रियों के योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे सभी मंत्रियों ने अच्छा काम किया है और उनके कार्यों को याद रखा जाएगा।
इस बीच, ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि उपमुख्यमंत्री पद के लिये भाजपा की ओर से अति पिछड़े वर्ग से किसी नाम को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी के स्थान पर किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जायेगा या उत्तर प्रदेश की तरह से दो उप मुख्यमंत्री का प्रयोग दोहराया जा सकता है ।
भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के लिए आरएसएस में जुड़े नेता कामेश्वर चौपाल का नाम चर्चा में है । चौपाल दलित समुदाय से आते हैं और वे 1990 में अयोध्या में राम जन्मभूमि में आधारशिला रखने के लिये चर्चित रहे हैं ।