Big Bharat-Hindi News

नितीश सरकार में मंत्रियो के बीच विभागों का बंटवारा : जानिए किसको कौन सा विभाग सौपा गया 

सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को  राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मंगलवार को नवगठित सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमे  मंत्रियों के बीच विभागों का  किया गया । वहीं बैठक में 23 से 27 नवंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित करने पर मुहर लगी है। इसी दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ये शपथ उन्हें प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे जो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर की भूमिका निभाएंगे।

 

किस मंत्री को कौन से विभाग की जिम्मेदारी सौपी गयी:-

संख्या मंत्री विभाग
1माननीय मुख्यमंत्री श्री  नीतीश कुमारगृह, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस
2डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसादवित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण और वन, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास के साथ सूचना प्रोद्यगिकी विभाग
3डिप्टी सीएम रेणु देवीपंचायती राज, पिछड़ी जाति का उत्थान और ईबीसी कल्याण के साथ उद्योग मंत्रालय
4विजय चौधरीग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, सूचना और प्रसारण और संसदीय कार्य विभाग
5बिजेंद्र यादवऊर्जा के साथ ही निषेध, योजना और खाद्य एवं उपभोक्ता मामले
6मंगल पांडेयस्वास्थ्य के साथ ही पथ निर्माण और कला एवं संस्कृति मंत्रालय
7संतोष मांझीलघु सिंचाई के साथ अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग
8मुकेश सहनीपशुपालन और मत्स्य मंत्रालय
9मेवालाल चौधरीशिक्षा मंत्रालय
10रामप्रीत पासवानपीएचईडी विभाग
11रामसूरत रायराजस्व और कानून मंत्रालय
12जीवेश कुमारपर्यटन, श्रम और खनन विभाग
13अमरेंद्र प्रताप  सिंहकृषि, कोऑपरेटिव और गन्ना विभाग
14शीला कुमारीपरिवहन मंत्रालय
15अशोक चौधरीभवननिर्माण विभाग, समाज कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *