बाढ़ का पानी कम होते ही घरों में निकलने लगा जहरीला सांप।
मढ़ौरा। मढ़ौरा क्षेत्र में बाढ़ के पानी कम होते ही घरों में निकलने लगा विषैले सांप कारण यह है कि मढ़ौरा क्षेत्र में बाढ़ के पानी इतना आ गया था की लोगों को घर अपना छोड़ना पड़ा था। पब्लिक अपना घर द्वार छोड़कर रेलवे स्टेशन ऊंची जगहों पर जाकर जिस जगह बाढ़ का पानी नहीं पहुंच पाया उस जगह जाकर त्रिपाल लगाकर जीवन बिता रहे थे लगभग 2 महीना से बाढ़ का पानी मढ़ौरा क्षेत्र में तांडव मचा रहा था। लोग परेशान थे। मवेशी भी परेशान थे।
जैसे ही बाढ़ के पानी कम हुआ लोग अपने घर के तरफ रुख किए हैं उस जगह पर है विषैले विषैले सांप अपना घर बना चुके थे। यही कारण है कि आए दिन किसी ना किसी को सांप के काटने से मौत हो जाती है। लोग बचाव के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं मगर कुछ नहीं हो पा रहा है।
सबसे बड़ी बात यह देखने को मिला कि जब किसी को सांप काटता है। लोग डॉक्टर के पास ना जाकर तांत्रिक के पास चले जाते हैं अंधविश्वास में फंस जाते हैं। जब मरीज का मौत हो जाता है। तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं यही कारण है कि मरने वालों की संख्या बढ़ जाती है। मैं भारतीय नेशनल दस्तक के माध्यम से आप लोगों को बताना चाहता हूं। जब भी आपके घर में किसी को सांप काट ले फौरन डॉक्टर से संपर्क करें डॉक्टर की सलाह लें तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े नहीं तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा । अंबेडकर पार्क के पास ऐसा विषैला सांप देखने को मिला जो भी लोग देख रहे थे दंग रह जा रहे थे। खैर किसी तरह का कोई अनहोनी नहीं हो पाया लोगों ने लाठी-डंडे से सांप के फन को कुचल डाला। मैं आप लोगों से पुनः गुजारिश करूंगा कि आप सभी तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े किसी तरह का कोई प्रॉब्लम होता है डॉक्टर से सलाह लें।