बिजली विभाग की मनमानी से CM नीतीश खासे परेशान, तुरंत ऊर्जा सचिव को फोन लगाकर लिया क्लास

पटना : नवंबर के तीसरे सोमवार को सीएम नीतीश ग्रामीण विकास,ग्रामीण कार्य, खाद्य आपूर्ति समेत अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई कर रहे है। इस दौरान गोपालगंज के एक युवक की फरियाद पर सीएम नीतीश को गुस्सा आ गया। फिर क्या था….तुरंत उर्जा सचिव को फोन लगाया और कहा कि यह क्या हो रहा? जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करें।
उसी दौरान जनता दरबार के बीच सीएम नीतीश को कुछ आवाज सुनाई दी। फिर क्या था उन्होंने पूछा ये आवाज किस चीज की है। सीएम नीतीश के चौंकने पर अधिकारी तुरंत हरकत में आये। अधिकारियों ने कहा कि एसी चल रहा है उसी हवा की आवाज है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंद कीजिए एसी। अभी एसी चलाने का कोई मतलब है? सबको ठंढ़ा ही लग जायेगा। सीएम नीतीश के आदेश के बाद तुरंत एसी को बंद कराया गया।