बिहार एग्जिट पोल का नतीजा क्या कह रहा है : आइए जानते है सर्वे के अनुसार

बिहार में 243 विधान सभा सीटों का मतदान का आखरी (तीसरा ) चरण शनिवार को संपन्न हुआ जिसका परिणाम 10 नवम्बर क घोषित होने वाले है , चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शनिवार को 57.58 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले दो चरणों के मतदान प्रतिशत से अधिक था।
वही एक्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे है जहां ज्यादातर सर्वे में एनडीए और महागठवन्धन की कांटे की टक्कर दिख रही है तो वही कुछ सर्वे में महागठवन्धन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है
ऐसे में चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों और समाचार चैनलों ने भी अपने अपने सर्वे के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे निकाले है जो निचे दिए गए है –