बॉलीवुड को दिग्गज कलाकार के मौत से एक और झटका: 2020 बना बॉलीवुड का काल

बॉलीवुड के लिए यह साल बिल्कुल ही काल के समान रहा है एक के बाद एक कई सितारों ने इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब हाल ही में एक और चौंकाने वाली खबर बॉलीवुड से आई है जिससे बॉलीवुड को एक और बहुत बड़ा झटका लगा है।
हम बात कर रहे हैं आसिफ बसरा की जो एक बहुत मजे हुए अभिनेता थे। आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 12 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर आसिफ अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर निकले थे जिसके बाद उन्होंने घर वापस आकर अपने पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
i
आसिफ ने ऐसा क्यों किया इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है अब तक पुलिस जांच के सामने आया है कि आसिफ अपनी एक विदेशी महिला मित्र के साथ किराए के मकान में रह रहे थे जो मैक्लोडगंज में जोगीवाड़ा रोड स्थित एक कैफे के पास है।
आसिफ बसरा एक फेमस टीवी एक्टर थे उन्होंने कई सारे टेलिविजन सीरियल्स वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया वह बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी नजर आए ।
आसिफ बसरा का जाना हर किसी के लिए बहुत शॉकिंग है । लोग ट्विटर पर आसिफ के फोटो के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस साल को कोस रहे हैं आसिफ बॉलीवुड के बहुत सीनियर और दिग्गज कलाकार थे और उनका जाना फिल्म डिस्ट्रिक्ट के लिए एक बड़ा झटका होगा।