भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा : उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टिक की गयी
क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के कारण ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया जहां उनकी एनजीओ प्लास्टिक की गई वह आईसीयू में भर्ती हैं अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ अतुल माथुर के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है अस्पताल के मुताबिक एनजीओ प्लास्टिक के बाद उनकी हालत में सुधार है अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
बता दें कि पूर्व कप्तान कपिल देव के सीने में दर्द होने के कारण 22 अक्टूबर को रात को अस्पताल की इमरजेंसी में लाए गए थे धमनियों में ब्लॉकेज होने के कारण डॉ अतुल अतुल माथुर ने रात में उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टिक की । डाo ने कहा है कि उन्हें माइनर दिल का दौरा पड़ा था अब वह ठीक हैं।