Big Bharat-Hindi News

मढ़ौरा शहर में दो मोची बाहरण राम और राजू राम डबरा नदी के पास दुकान लगाने को लेकर आपस में झड़प एक की मौत।

भारतीय नेशनल दस्तक रिपोर्टर

मढ़ौरा। मढ़ौरा बाजार के डबरा नदी के पास  फुटपाथ मोची का दुकान लगाते थे।

दुकान लगाने के लेकर आपस में कहासुनी हो गई इसी बीच राजूराम ने धारदार हथियार से बाहरण राम को हत्या कर दी बहारन  राम को छटपटाते देख मढ़ौरा कार्यालय जा रहे हैं मढ़ौरा  के डीएसपी की नजर वहां पड़ी अपने गाड़ी से उतर फौरन अस्पताल पहुंचायए मगर डॉक्टरों ने बहरान राम को मृत घोषित कर दिया DSP के गार्ड ने भाग रहे राजूराम को धर दबोचा और स्थानीय थाना को सौंप दिया।  स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पकाहा निवासी हाई स्कूल के पीछे के हैं।और जूते चप्पल सीने का कार्य करते हैं थे। दोनों आपस में मामा भगिना लगते हैं। आपस में कहासुनी इसलिए हो गई की भगिना बहरण राम अपने मामा के जगह  दुकान लगा लिया था। किसी पर आपस में  कहासुनी हुई चमड़े काटने वाले हथियार से बाहरण राम पर वार  कर दिया उसके गर्दन पर मौके पर ही बहारान राम की मृत्यु हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *