Big Bharat-Hindi News

विवादों में फंसी मीरा नायर की वेब सीरीज ” ए सूटेबल बॉय”: की जा सकती है कानूनी कार्रवाई

फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर की वेब सीरीज ” ए सूटेबल बॉय” पर लोगोंं के द्वारा लव जिहाद  को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। इस वेब सीरीज में मंदिर मेंं अश्लील सीन फिल्माने को लेकर आपत्ति जताई गई हैं। ये सीरीज विक्रम सेठ के उपन्यास ‘ए सूटेबल  बॉय पर आधारित है  जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।

इस सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर गौरव तिवारी नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है, उन्होंने बताया कि‘A Suitable Boy’ पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूं शूट किए गए? मैंने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है

 

इस पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा० नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं  उन्होंने बताया कि  ‘ए सूटेबल बॉय’ में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं. मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म और कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *