Big Bharat-Hindi News

लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप यादव दूसरी बार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े पुत्र और राज्य सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दूसरी बार हसनपुर मैं रोड शो करने पहुंचे। इससे पहले वे इसी महीने 9 सितंबर को भी रोड शो करने हसनपुर पहुंचे थे। रोड शो के दौरान हसनपुर बाजार चीनी मिल चौक पर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार हसनपुर का चुनावी जंग जीत लेंगे। इससे पहले तेज प्रताप की अगुवानी के लिए मालीपुर सुंदर वन चौक से लेकर मूसेपुर होते हुए चीनी मिल चौक तक राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। चीनी मिल चौक पर कुछ मिनटों तक रूकने के बाद पूर्व मंत्री जिला से लेकर विधानसभा स्तरीय राजद कार्यकर्ताओं के साथ बिथान की ओर रवाना हो गए। रोड शो में पूर्व मंत्री के साथ राजद की वरिष्ठ नेत्री सह बिथान प्रखंड प्रमुख विभा देवी, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष कुमुद रंजन, जिला पार्षद शंभू भूषण यादव, सुनील यादव, ज्ञान भारती, कृष्ण कुमार राय, फिरोज अहमद, गणेश यादव, मो. परवेज, अमित घोष, जितेंद्र यादव, रामरतन यादव, प्रमोद पासवान, रमेश राम, ब्रजेश कुमार, नीरज कुमार राय, रजनीकांत यादव, रामलाल कुमार सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे। रोसड़ा में तेज प्रताप का किया गया स्वागत | प्रखंड के सिनेमा चौक पर तेज प्रताप यादव ने पहुंचकर राजद नेताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि अपना जोश और हौसला कम न होने दें। हसनपुर जाने के क्रम में राजद के नेताओं ने बेरोजगारी हटाओ बिहार बनाओ का नारा के साथ उनका का स्वागत किया।

बिथान में तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया

विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार की शाम बिथान पहुंचे। वहां वे बिथान बाजार, पुसहो, बरदौनी, सोहमा, ठठेरवा आदि गांवों में रोड शो किया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री को फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक राम, नवीन कुमार, पिंटू यादव आदि उपस्थित थे।