लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में एक समर्थक का अनोखा कदम

आज बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हुआ सभी पार्टियों के किस्मत का फैसला 10 नवंबर को होना है। आम आदमी भी सोशल मीडिया पर किसी ना किसी पार्टी को लेकर अलग-अलग तरीके से समर्थन दे रहे हैं वही इसी बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के एक समर्थक ने अपने हाथ की कलाइयों को ब्लेड से काट कर लिखा ” देखो कौन आया कौन आया शेर आया शेर आया ” चिराग भैया” । इस पर चिराग ने ट्वीट करते हुए कहा है ” सभी समर्थकों से अपील है इस प्रकार का कोई काम ना करें जिससे आपको तकलीफ हो और जान जाने का खतरा हो , अगर मेरे लिए या बिहार के लिए कुछ करना है दो माताओं और सभी बहनों को नीतीश कुमार के 15 साल के घटिया शासन के बारे में जागरूक करें । बीए की डिग्री यहां 5 साल में मिलती है यह भी बताएं।
सभी समर्थकों से अपील है की इस प्रकार का कोई काम ना करें जिससे आप को तकलीफ़ हो और जान जाने का भी ख़तरा हो।अगर मेरे लिए या बिहार के कुछ करना है तोसभी माताओं बहनो को @NitishKumar जी के घटिया 15 साल के बारें जागरूक करें।बी॰ए॰ का डिग्री यहाँ 5 साल में मिलता है यह भी बताए।#असम्भवनीतीश pic.twitter.com/o2IO5Xq0QY
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020