लौटते मानसून ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मचाई तबाही: इस मानसून ने ली 25 लोगों की जान

लौटते मानसून ने दक्षिण भारत के दो राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले 48 घंटों से हुई मूसलाधार बारिश से भारी तबाही मचाई । दोनों राज्यों में कुल मिलाकर कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें केंद्र की तरह से राहत और बचाव के काम में हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया।
बात अगर आंध्र प्रदेश की करें तो पिछले 48 घंटों में बारिश की वजह से हुए हादसों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले बीस दिन में यह दूसरा मौका है जब कृष्णा नदी बुधवार को पूरे उफान पर है ।भारी बारिश के कारण नदी में जल स्तर बढ़ गया है। प्रदेश के विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज में दूसरा चेतावनी संकेत दिया गया है । इसके बाएं और दाएं किनारों पर स्थित बस्तियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने स्थिति की समीक्षा के लिये एक उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद जारी करने का निर्देश दिया है हालांकि यह रकम कितनी होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वही तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से हुए हादसों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। राज्य में अभी और बारिश होने का अनुमान है और इसी लिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
दोनों ही राज्यों कई शहरों में बारिश की वजह से सड़कें जैसे दरिया बन गई हों। सड़कों पर कारें खिलौनों की तरह बहती हुईं दिखाई दीं। तेलंगाना में तो यात्रियों से भरी एक बस पानी की लहरों के बीच फंस गई थी। किसी तरह सभी 33 यात्रियों को बचाया गया। कई जगहों पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के बाहरी रिंग रोड पर सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों, गैर आवश्यक सेवाओं के लिए बुधवार को छुट्टी घोषित कर दिया। गुरुवार को भी यहां छुट्टी रहेगी। और बारिश के अनुमान के मद्देनजर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है
कहा जाता है कि 120 वर्षों के बाद इस तरह भयानक तबाही वाली बारिश हुई । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ से रात नौ बजे तक मेडचल मल्काजगिरि जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 292.5 मिमी बारिश हुई और यदाद्री-भोंगीर जिले के वर्केल पाल्ले में 250.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को भी हैदराबाद समेत कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।