संदीप सिंह ने रिपब्लिक चैनल को भेजा मानहानि का नोटिस : मुआवजे के तौर पर मांगे ….

फिल्म निर्माता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त माने जाने वाले संदीप सिंह ने न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी और इसके कर्ता-धर्ता अर्णब गोस्वामी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे के अंतर्गत संदीप ने चैनल और अर्नब से 200 करोड़ रुपये के मुआवजे और छवि धूमिल करने का कारण बताने के साथ माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने अपने नोटिस में आरोप लगाया है कि अर्नब ने उनके बारे में झूठी खबरें चैनल को फायदा पहुंचाने के लिए की थी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार संदीप सिंह का नाम खबरों में आता रहा है। इस मामले की जांच करने वाली एजेंसियों ने संदीप सिंह से कई बार पूछताछ भी की और इसी बीच मीडिया में भी उनका नाम खूब उछाला गया। जब मामला धीरे धीरे निपटता हुआ नजर आ रहा है तो इस केस में घसीटे गए लोग अब बदला लेने पर उतारू हैं।
संदीप सिंह ने अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने चैनल पर संदीप की छवि धूमिल करने वाली खबरें चलाई और उन्हें रोकने के लिए पैसे की मांग की। इस मुकदमे की पूरी जानकारी संदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
नोटिस में कहा गया है कि चैनल ने संदीप के बारे में गलत खबरें चलाई हैं और टीवी पर होने वाली बहस और सोशल मीडिया पर बिना किसी पुख्ता सबूत के जानबूझकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा चैनल ने खबरें चलाकर मुंबई पुलिस और सीबीआई की जांच पड़ताल को भी गुमराह करने की कोशिश की है। नोटिस में यह भी लिखा है कि चैनल के ही एक व्यक्ति से उन्हें जानकारी मिली है कि संदीप सिंह की खबरों को चैनल पर चलने से तब तक नहीं रोका जाएगा जब तक वह चैनल को कुछ फायदा न पहुंचा दें।
इन सब का सूद समेत बदला लेने के लिए संदीप सिंह ने चैनल और उसके संपादक अर्नब गोस्वामी पर 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर संदीप सिंह की छवि को धूमिल किया गया है, उसी तरह अर्णब इस पूरे मामले का कारण बताकर माफी भी मांगें। इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों ने दो चैनलों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की है।