Big Bharat-Hindi News

समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधान सभा क्षेत्र तेजस्वी ने किया रैली: जहां उमड़ा जनसैलाब

बिहार में चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव एक दिन में दर्जनभर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं उसी सिलसिले में समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली करते हुए सभा को संबोधित किया जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी वहां तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश सरकार के राज्य में रोजगार , उच्च शिक्षा और अच्छी चिकित्सा के लिए लोगों को दूसरे राज्य जाना पड़ता है यहां नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल है इन 15 सालों में नीतीश सरकार ने इन विषयों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और उन्होंने कहा बिहार में 46.6 % लोग बेरोजगार हैं जो पूरे देश के राज्यों से बिहार में सबसे अधिक है। वही अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव को भारी मतों से विजय बनाने की जनता से अपील की। वे जनता से अपील करते हुए कहा- आप समझिए हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप यादव चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लालू यादव चुनाव लड़ रहे हैं आप इन्हें भारी मतों से विजय दिलाएं।

तेजस्वी ने संकेत देते हुए वहां के लोगों से पूछे ” आप एक रहिएगा या बटीएगा? वह संकेतिक भाषा में कह रहे हैं कि यादव का वोट बटना नहीं चाहिए क्योंकि हसनपुर यादव बहुल क्षेत्र है वहां यादवों की संख्या अधिक है और वहां उम्मीदवार भी जो खड़े हैं जदयू, राजद और जन अधिकार पार्टी के, सभी यादव जाति के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *