Big Bharat-Hindi News

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया एक नया मोड़: एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंपी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत  की गुत्थी आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी रही, लेकिन अब नया मोड़ आ गया है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर एम्स की फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने सीबीआइ को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार AIIMS ने अपनी इस रिपोर्ट में सुशांत की हत्या से इनकार किया है और मौत होने का कारण अत्महत्या बताया है। एम्स के पैनल का यह खुलासा, हत्या की थ्योरी को लेकर लगातार अपनी बात रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को बड़ा झटका है। बता दे एम्स के पांच सदस्यीय फॉरेंसिक टीम के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने अभी तक इस मामले में अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 28 सितंबर को एम्स के फाॅरेंसिक डॉक्टरों की टीम और सीबीआई के बीच एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें एम्स ने सीबीआई को विसरा जांच की रिपोर्ट सौंपी थी। विसरा जांच में किसी तरह के जहर की पुष्टि नहीं हुई है। इस पर डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा था कि एम्स की टीम जांच के नतीजे पर पहुंच गई है। एम्स की फाॅरेंसिक टीम व सीबीआइ एक-दूसरे के नतीजों से सहमत हैं, लेकिन तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ कानूनी पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है। इसके बाद एम्स की फॉरेंसिक टीम ने पूरी पड़ताल करने के बाद फाइनल रिपोर्ट सीबीआइ को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली AIIMS के  डॉक्टरों के एक पैनल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को अपनी राय देते हुए कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई है, बल्कि यह आत्महत्या का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *