Big Bharat-Hindi News

कटिहार में एक कमरे से 12 साइबर ठग गिरफ्तार, कटिहार पुलिस के मदद से हरियाणा पुलिस ने किया साइबर गिरोह का पर्दाफाश

कटिहार: बिहार से ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 साइबर अपराधियों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है। ये ठग कई लोगो को लाखो को चुना लगाया है। कटिहार पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया। इनके पास से आठ लैपटॉप, तीस मोबाइल और 35 सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है साइबर ठग कटिहार से अपना रैकेट चलाते थे। ये लोग  ऑन लाइन गेमिंग और रिचार्ज के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। इस मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा के यमुना साइबर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि हरियाणा के यमुना नगर साइबर थाना पुलिस में प्रीति जोहर ने लिखित आवेदन दर्ज कराई थी।

बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे

शिकायतकर्ता ने बताया  कि कोरियर ट्रेकिंग के जरिए से साइबर अपराधियों ने उन्हें पहले 5 रुपये के रिचार्ज करने कहा था। उसके बाद उनके कुरियर के ट्रेकिंग संबंधित जानकारी देने की बात कही। जिसके बाद  पीड़िता ने कुरियर ट्रेकिंग के लिये पांच रुपये का रिचार्ज किया, तब थोड़े थोड़े समय के अंतराल में उनके बैंक अकाउंट से 4.54 लाख रुपये कट गए।

Bihar Crime: दिन के उजाले में ताबड़तोड़ गोलाबारी से दहला पटना के नौबतपुर का इलाका, सड़क हादसे में बच्चे के पैड़ टूटने से हुआ बवाल

पूरा नेटवर्क किराये के मकान से हो रहा था संचालित

इस मामले में जब पुलिस ने जाँच पड़ताल  आगे बढ़ाई तो वारदात के तार राज्य के सहरसा से जुड़े मिले। जिसके बाद और अनुसंधान के दौरान सूत्र जुटते चले गये और इसके तार कटिहार से जुड़े मिले। जिसके बाद कटिहार पुलिस और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरमसिया लोचन मंदिर के पास  एक किराए के मकान से 12 ठगो को गिरफ्तार कर लिया। पूरा नेटवर्क वही से संचालित किया जा रहा था।

अलग अलग राज्यों से है साइबर अपराधी

गिरफ्तार आरोपियों में एक लुधियाना, एक महाराष्ट्र, सहरसा, बांका, सारण के आरोपी शामिल हैं। हांलाकि की इस ग्रुप का मेन सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *