बाढ़ से जमालपुर- साहिबगंज रेलखंड बाधित दानापुर- साहिबगंज सहित छह ट्रेनें रहेंगी रद्द
बाढ़ से जमालपुर- साहिबगंज रेलखंड बाधित दानापुर- साहिबगंज सहित छह ट्रेनें रहेंगी रद्द 14 ट्रेनों के रुट में परिवर्तन, कई ट्रेनें डायवर्ट
ट्रेन संख्या 03404 भागलपुर – रांची स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 19/08/2021) अपने निर्धारित मार्ग भागलपुर – साहिबगंज – रामपुरहाट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भागलपुर – दुमका – रामपुरहाट होकर चलेगी
अररिया- जोकीहाट थाना के केलाबाड़ी पारीटोला में बाढ़ के पानी में डूबने से दो साल की बच्ची की मौत, मो मन्नान की बेटी ताहिरा के रुप में बच्ची की हुई शिनाख्त
समस्तीपुर में बाया नदी में पलटी नाव SDRF ने 6 लोगों को कराया रेस्क्यू विद्यापति नगर के अखाड़ा घाट पर हादसा मवेशी का चारा लेकर लौट रहे थे लोग