Big Bharat-Hindi News

छपरा में महावीर मेला में छज्जा गिरने से हुआ बड़ा हादसा,100 से ज्यादा लोग घायल

छपरा: बिहार के  छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। महावीर मेला के दौरान बड़ा  हादसा हो गया जिसमे 100 से ज्यादा लोगो के घायल होने खबर है। लोगो को हाथ पैर में गंभीर छोटे आई है सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि छज्जा के  गिरने से इतना बड़ा हादसा हो गया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

पूरी घटना छपरा के  इसुआपुर  के बाबा लाल दास के मठिया की समीप की है बने पजहां महावीरी झंडा मेले में आर्केस्ट्रा डांस में काजल राज का प्रोग्राम रखा गया गया था। जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी। लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे।

कांग्रेस पार्टी राज्यों में करेगी लीगल सेल एक्टिव: पार्टी या नेता के खिलाफ फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर करेगी कार्रवाई

इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़ गए  थे। इस बीच सैकड़ों लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *