नगर निगम के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान , चितकोहरा गोलंबर से लेकर लोजपा कार्यालय तक झुग्गी झोपड़ियों को तोडा गया

पटना: लगातार दो दिनों से पटना नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। पटना के चितकोहरा गोलंबर से लेकर लोजपा कार्यालय तक हटाया गया। जिसमें कई झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया। साथ ही कई स्थाई दुकानों को जब्त कर लिया गया। जो अतिक्रमण कार्य अपनी दुकान को नहीं हटा रहे थे और फाइन करके छोड़ने की बात कर रहे थे। उन्हें नहीं छोड़ा गया जबकि एक व्यक्ति ने अपनी दुकान छोड़ने की बात की तो उसे पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
आपको बता दें कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है वह एक इंटरनेशनल खिलाड़ी बताया जा रहा है। खिलाड़ी अपने जीविकोपार्जन के लिए दुकान लगाया करता था।विषय नगर निगम के द्वारा दुकान को जब कर लिया गया और उसे हिरासत में एयरपोर्ट थाने में भेज दिया गया। लावारिस अवस्था में पड़ी दर्जनों गाड़ियों को भी नगर निगम के द्वारा जब्त किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार पटना सदर डीसीएलआर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जा रहा है।।