Big Bharat-Hindi News

अभिनेता पंकज त्रिपाठी और फिल्म निर्माता कमलेश मिश्र दोनों ने एक दूसरे को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

गोपालगंज: बॉलीवुड के  दमदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी और फिल्म निर्माता कमलेश मिश्र दोनों  ने एक दुसरे को कानूनी नोटिस भेजा  है। पूरा विवाद  फिल्म आजमगढ़ को लेकर है। दरअसल  हथुआ के सिंगहा गांव के रहने वाले कमलेश मिश्र की फिल्म में  एक्टर पंकज त्रिपाठी 2015 में शूटिंग किये थे। वही 2019 में फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हुई थी। उसके बाद 2023 में मुंबई में फिल्म का होर्डिंग लगा। जिसके बाद से ये सारा विवाद सामने आया है।

पूरा मामला

बता दे कि इस पोस्टर के जारी होने के बाद पंकज त्रिपाठी ने इसका विरोध जताया है, और कमलेश मिश्र को नोटिस दे दिया। अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है मेरे तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फिल्म के रिलीज के बारे में उन्हें पता ही नहीं है यह शॉर्ट फिल्म है। इसके लिए उन्होंने सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग की, लेकिन फिल्म के निर्माता ने उनके नाम पर जो पोस्टर लगाया है उससे लगता है कि कोई बड़ी फिल्म है और उनका बड़ा रोल है।

Big Bharat  ट्वीटर को  फॉलो करे

इस मामले पर फिल्म निर्माता कमलेश मिश्र ने भी पंकज त्रिपाठी को भी नोटिस भेजा है। इस प्रकरण में कमलेश मिश्र का कहना है कि पंकज त्रिपाठी 2011 में आजमगढ़ की स्क्रिप्ट सुन कर बिना पैसे का शूटिंग करने आए थे।  जब 2007 में वह मुंबई में एक फिल्म कर रहे थे ‘परिंदे’ तो उन दिनों पकंज त्रिपाठी स्ट्रगल कर रहे थे। फिल्म में कास्ट करने के दौरना पता चला कि वो उनके ही जिले गोपालगंज से हैं। उनके दादाजी हमारे हिंदी के प्रोफेसर रहे हैं।  ‘परिंदे’ तो किसी कारण नहीं बनी, लेकिन मित्रता बनी रही।

सोनू सूद से समस्तीपुर के वायरल बॉय अमरजीत ने मुंबई में की मुलाक़ात, एक्टर ने अमरजीत जयकर की बदल दी जिंदगी

मालिकाना हक़ दूसरे प्रोडक्शन को दिया

इसके बाद साल 2011 में उन्होंने पंकज त्रिपाठी को एक स्क्रिप्ट सुनाई। उन्हें रोल अच्छा लगा। उसमें अशरफ अली का किरदार इतना अच्छा लगा कि उन्होंने बिना एक पैसा लिए उस किरदार को करने की इच्छा जाहिर की। फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा कि आपसी प्रेम व्यवहार में काम हुआ था इसलिए पंकज पर उन्होंने कोई दबाव नहीं बनाया।दिसंबर 2019 में मैंने फिल्म का सेंसर करा लिया और अभी फरवरी में मैंने उसका मालिकाना हक टैग प्रोडक्शन जिनका एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है मास्क टीवी को दे  दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *