Big Bharat-Hindi News

Agra Gang Rape: होटल मे बेड पर 3 लोगो ने नाबालिग छात्रा के साथ  की हैवानियत.. जान बचाकर भागी, जिनसे मदद चाही.. उन्होंने भी रात भर किया दुष्कर्म

Agra Gang Rape: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाली खबर  सामने आई है। नाबालिग छात्रा से दो जगहों पर अलग अलग लोगो ने बलात्कार किया। दरअसल हाथरस रोड स्थित होटल में मैनेजर और उसके कर्मचारियों ने एक आठवीं की छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप (Agra Gang Rape) किया। इस मामले में फ़िलहाल दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है बाकि की तलाश जारी है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

होटल से किसी तरह से देर रात करीब एक बजे छात्रा आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली, लेकिन मुसीबत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। रास्ते में उसे उसके ही गांव के तीन लड़कों ने दबोच लिया। उन्होंने भी उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। यह पूरी घटना 15 मार्च  की है। बताया जा रहा है लड़की खंदौली के रहने वाली है।

एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भेजा गया , एल्विश ने आरोपों को कबूला

पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर बताया कि छात्रा अपनी सहेलियों के साथ इस होटल के रेस्तरां में फास्ट फूड खाने गयी थी जहां उसकी मुलाकात रसोइये टिंकू गुप्ता से हुई और दोनों में दोस्ती हो गयी। पुलिस के अनुसार 15 मार्च को परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रा उस होटल में गई, जहा टिंकू गुप्ता ने उसे एक कमरे में ले जाकर अपने तीन दोस्तों प्रमोद और लक्की के साथ मिलकर बलात्कार किया।

164 के  तहत बयान दर्ज

पुलिस ने  मंगलवार को आठवीं की छात्रा के धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि वह होटल से भागकर रात 1 बजे घर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ हैवानियत की, इनके नाम भी मुकदमे में बढ़ाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एफआईआर दर्ज,

पुलिस का कहना है कि होटल के सीसीटीवी चेक किए गए, इसमें आरोरी पीड़ित छात्रा के साथ खींचतान कर रहे हैं। होटल के कमरे और बेड से भी साक्ष्य मिले हैं, आपत्तिजनक सामान भी मिला है। इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना सुमनेश कुमार का कहना है कि होटल बिग ब्रदर की दो ब्रांच हैं, दोनों ही बिना लाइसेंस और एनओसी के संचालित हो रहे थे। दोनों को बंद करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *