आदिपुरुष फिल्म को लेकर AICWA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का किया अनुरोध

आदिपुरुष फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है। कई दिनों से इस फिल्म के निदेशक ओम राउत और मनोज मुन्तशिर को ट्रोल किया जा रहा है। हिंदू धर्म के कई संगठनों ने भी इस फिल्म पर विरोध जताया है। कई जगह इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ साथ तमाम संगठन इस फिल्म को बैन करने की माग कर रहे है।
वही आदिपुरुष फ़िल्म देखकर लखनऊ में लोगों ने मनोज मुंताशीर मुर्दाबाद के नारे लगाकर मूवी का पोस्टर जलाया। अब इसी क्रम में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस संगठन ने पत्र के जरिए भविष्य में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आदिपुरुष स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
साथ ही उन्होंने निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया।
बता दे आदिपुरुष में दिखाए गए संवादों को लेकर लोगों को आपत्ति है। दर्शकों का आरोप है इस फिल्म में जो संवाद दिखाए गए है वो टपोरी की भाषा है जो बिल्कुल ही अच्छा नहीं लग रहा है। जिसके कारण लोगों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माताओं ने तय किया है कि वो विवादित संवादों को फिल्म से हटाया जाएगा और ये हफ्ते भर के भीतर होगा।