अररिया: पत्रकार विमल कुमार की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
अररिया : बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार तड़के पत्रकार विमल कुमार की हत्या कर दी गई। बैखौफ अपराधी ने घर में घुसकर पत्रकार को गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने पत्रकार विमल कुमार को साइन में गोली मारी। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या के बाद से विमल के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
बताया जा रहा है चार साल पहले पत्रकार विमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी। विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।
खगड़िया जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी, युवक गंभीर रूप से जख्मी
स्वजन और उनके साथियों की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों से अपराधी विमल का पीछा कर रहे थे। विमल ने इस बारे में साथियों से बातचीत भी की थी। हालांकि, उन्हें इसका भान नहीं हो पाया था कि अपराधी उनकी हत्या कर देंगे।
वही अररिया में पत्रकार की हत्या के बाद पत्रकारों में काफी आक्रोश है, जिसको लेकर राजधानी में भी पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया है। राजधानी के पत्रकारों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।