जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग में मधुबनी के असगर की हत्या से पुरे परिवार में छाया मातम, माँ का रो रोकर बुरा हाल

जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग में मधुबनी के असगर अहमद की हत्या से पुरे परिवार में छाया मातम, माँ का रो रोकर बुरा हाल
मधुबनी: जयपुर एक्स्प्रेस ट्रेन में फायरिंग में पांच बच्चो के पिता की असगर अली की मौत हो गयी। वे मधुबनी के विस्फी के रहने वाले थे। घर में वे एकलौता कमाने वाले थे । असगर अली की मौत खबर सुनकर परिजनों में मातम छाया हुआ है। बूढी माँ का रो रोकर बुरा हाल है। उनकी बीवी उमैषा खातून अब बेवा हो चुकी है और उनके यह 5 बच्चे अब यतीम हो चुके हैं। तीन बेटी है और दो बेटा है, फैमिली बहुत गरीब है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है असगर मजदूरी करने के लिए बिहार के मधुबनी से जयपुर आया था और यहां भी कुछ काम नहीं मिला तो फिर वह मुंबई जा रहा था जिसको रास्ते में ही मार दिया गया। असगर जयपुर में चुड़ी का काम कर रहा था जयपुर से मुम्बई मोअज्जीन का काम करने लिए आ रहे थे।

जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन मे गोलीबारी, ASI और तीन अन्य पैसेंजर की मौत
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक RPF कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने B5 कोच मे एआरएम राइफल से अपने सीनियर टीकाराम मीना पर गोली चलाई फिर मधुबनी के रहने वाले अब्दुल कादिर को गोली मारी। फिर पेंट्री कार में एक शख्स की हत्या कर दी और S6 कोच में गया जहां जयपुर के चूड़ी विक्रेता असगर को गोली मार दी।