छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम ने चलाया संघन वाहन जांच अभियान,,

सारण जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पियानो पोखड़ा के समीप आज सारण एडीटीओ सुलेमान आलम के द्वारा सख्त वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें ओवरलोडेड ट्रक का भी चालान काटा गया,, साथ ही बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे हैं वाहन चालकों सहित 100 से ज्यादा वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य चालान काटा गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
हमारे संपादक रवि सिंह से बात करते हुए सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम ने कहा कि अभी जिले में बढ़ते अपराध को लेकर यह वाहन जांच अभियान चलाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह जांच अभियान को जिले के अलग जगहों पर मेरी उपस्थिति में की जा रही है। जिसमें बाइक पर सवार ट्रिपल लोडेड और बिना हेलमेट, साथ ही लहरिया तकनीक सहित गहन जांच अभियान की जा रही है ,साथ ही चोरी की बाइक की भी जांच की जा रही है।
वहीं सहायक डीटीओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट से आपकी सुरक्षा है, और आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता हैं। इसलिए आप घर से निकले तो बाइक पर हेलमेट जरूर पहनें और अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखें , सहायक डीटीओ के इस मुहिम से जिले में दुर्घटना दर में बड़ी गिरावट आई है।
रिपोर्ट: रवि सिंह