Big Bharat-Hindi News

सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम ने लगाया परसा में सघन जांच

सारण जिले के नए सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के समीप परसा बाजार में ओवर लोडिंग एवं ओवर साइज वाहनों की चेकिंग आज जिला पदाधिकारी के निर्देश पर परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये अर्थदंड की वसूली की गई।मौके पर मोटरयान निरीक्षक सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

सारण जिला प्रशासन के संघन जांच अभियान के बाद जिले के सड़क दुर्घटना दर में गिरावट नजर आ रही है। नए सहायक डीटीओ सुलेमान आलम ने जिस प्रकार की वाहन जांच में जिले में शख्त नियमों का अनुपालन कराया है। वो कबीले तारीफ हैं। सुलेमान आलम के नेतृत्व में जिले के अलग अलग जगहों पर संघन जांच अभियान चलाया जा रहा , जिसमे ओवरलोड वाहनों की जांच सहित संदिग्ध वाहनों की दस्तावेज की भी जांच की जा रही।

सत्येंद्र दुबे अवार्ड से नवाजे जाएंगे विकाश वैभव, जाने क्यों दिया जाता है ये अवार्ड

हमारे संपादक रवि सिंह से बात करते हुए एडीटीओ आलम साहब लोगो से अपील करते हुए कहते हैं कि बिना हेलमेट यात्रा गैर कानूनी है। और आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता हैं। दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेलमेट बिना यात्रा से बचे, साथ ही सभी ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *