सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम ने लगाया परसा में सघन जांच

सारण जिले के नए सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के समीप परसा बाजार में ओवर लोडिंग एवं ओवर साइज वाहनों की चेकिंग आज जिला पदाधिकारी के निर्देश पर परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये अर्थदंड की वसूली की गई।मौके पर मोटरयान निरीक्षक सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
सारण जिला प्रशासन के संघन जांच अभियान के बाद जिले के सड़क दुर्घटना दर में गिरावट नजर आ रही है। नए सहायक डीटीओ सुलेमान आलम ने जिस प्रकार की वाहन जांच में जिले में शख्त नियमों का अनुपालन कराया है। वो कबीले तारीफ हैं। सुलेमान आलम के नेतृत्व में जिले के अलग अलग जगहों पर संघन जांच अभियान चलाया जा रहा , जिसमे ओवरलोड वाहनों की जांच सहित संदिग्ध वाहनों की दस्तावेज की भी जांच की जा रही।
सत्येंद्र दुबे अवार्ड से नवाजे जाएंगे विकाश वैभव, जाने क्यों दिया जाता है ये अवार्ड
हमारे संपादक रवि सिंह से बात करते हुए एडीटीओ आलम साहब लोगो से अपील करते हुए कहते हैं कि बिना हेलमेट यात्रा गैर कानूनी है। और आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता हैं। दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेलमेट बिना यात्रा से बचे, साथ ही सभी ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करे।