Parliament Attack : संसद भवन के सुरक्षा में हुई चूक , दो व्यक्ति संसद भवन में कूदे , टियर स्मॉग छोड़ा
Parliament Attack : संसद भवन के सुरक्षा में हुई चूक , दो व्यक्ति घेरा तोड़कर संसद भवन में कूदे , टियर स्मॉग छोड़ा
नई दिल्लीः दिल्लीके संसद भवन में सुरक्षा में हुई चूक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान अचानक से 2 युवक कूद गए। जिसके चलते सदन में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल दोनों युवकों ने विजिट गैलरी से छलांग लगाई और फिर सांसदों के सीट तक जा पहुंचे। इस दौरान एक युवक ने अपने जूते से स्प्रे निकाला और नारेबाजी करते हुए स्प्रे छिड़कने लगा। जिससे सदन में धुआं फैलने लगा। जिसके चलते सदन में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
वहीं संसद भवन के सामने ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ एक महिला और एक पुरुष ने नारेबाजी करते हुए टियर स्मॉग छोड़ा। वे लोग तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय और जय भीम जय भारत, और संविधान बचाओ का नारा लगा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान 42 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है, जो हिसार की रहने वाली है. वहीं युवक की पहचान 25 वर्षीय अमोल शिंदे के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है।
महुआ मोइत्रा लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, स्पीकर के फैसले को दी चुनौती
बता दें इस घटना ने 22 साल पहले हुए संसद हमले की घटना को ताजा कर दिया। आज उसी हमले बरसी भी है। इस दौरान पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।