(Ayodhya-Mathura) अयोध्या-मथुरा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगी शराब
“अब भगवान श्रीराम मंदिर क्षेत्र में शराब नहीं बिकेगी. श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए”
(Ayodhya-Mathura)अयोध्या : राम नगरी अयोध्या को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब भगवान श्रीराम मंदिर क्षेत्र में शराब नहीं बिकेगी। (Ayodhya-Mathura) अयोध्या के श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मंगलवार को एक सवाल का जवाब देते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. सवाल बसपा सदस्य भीमराव अम्बेडकर ने पूछा था, जिसका जवाब मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिया था।

(Mathura) मथुरा : इसके साथ ही कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब की बिक्री पर बुधवार से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही मथुरा में आज यानी बुधवार 1 जून से शराब, बीयर व भांग की 37 दुकानों पर आज से ताला लग जाएगा। दही और दूध वाली दुकानें बढ़ाई जाएंगी। मथुरा शहर के तीन होटलों के बार व दो मॉडल शॉप भी आज से नहीं खुलेंगे। मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करते हुए जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यह भी पढ़े – Kashmiri Pandit Killed: कुलगाम में कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या, आतंकियों ने मारी गोली
योगी सरकार का फैसला आने के बाद मथुरा में बुधवार को शराब , बीयर और भांग की 37 दुकानों पर ताला लगा दिया गया है। वही मंदिर के आसपास के क्षेत्र में दही और दूध वाली दुकानों बढ़ाने की बात की जा रही है।