Big Bharat-Hindi News

Bank Robbery: समस्तीपर से बड़ी डकैती का मामला, अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 लाख रूपए लूटकर हुए  फरार 

Bank Robbery: समस्तीपर जिले के दक्षिण बिहार ग्रामणी बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 लाख रूपए लूटकर फरार, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी डकैती (Bank Robbery) का मामला सामने आया है।  शुक्रवार सुबह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने  11 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है हथियार के बल पर 5 अपराधियों ने 11 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। इस मामले में सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

पूरा मामला समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मोहम्मदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है। जहाँ बदमाशों ने बैंक खुलते ही हेलमेट पहने अंदर प्रवेश किया। बदमाशों ने  बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा चेस्ट में रखें करीब 11 लाख रुपए  लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बैंक का शटर गिरा कर फरार हो गए। इस दौरान सभी बदमाश हेलमेट और मार्क्स पहन रखा था। सभी के हाथों में पिस्टल थी।

CM Nitish Kumar को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

घटना की सूचना पर पूसा थाना अध्यक्ष के अलावा समस्तीपुर से सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। वहीं अपराधियों की भागने की दिशा में पुलिस की एक टीम पीछा करती हुई गई है। इधर, दुर्घटना की सूचना पर पूसा थाना प्रभारी सीमा कुमारी के अलावा सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही एसपी विनय तिवारी भी जाँच के लिए निकल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *