Big Bharat-Hindi News

बरेली: चौकीदार को दो होमगार्डों ने पीटा, कहा – राशन भाजपा का खाते हो वोट दोगे किसी और को

बरेली: यूपी के बरेली से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहा एक चौकीदार को तहसीलदार की सुरक्षा में तैनात होमगार्डों ने सड़क पर गिराकर पीटा। जमकर गालियाँ दी साथ ही साथ कभी उसे रायफल की बटों से मारा तो कभी उसे सड़क पर गिराकर उसका चेहरा बूट से कुचला। वीरेंद्र की गलती इतनी ही थी कि वह आपसी बातचीत में भाजपा के विरोध में बोलने लगा था। घटना के बाद वीरेंद्र की तहरीर पर होमगार्डों की तहरीर पर थाना नवाबगंज में दोनों होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत की है। वह थाने का चौकीदार हैं।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल मंगलवार शाम करीब चार बजे वजह तहसील में फर्द निकलवाने गए थे। इस दौरान तहसीलदार की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड वीरबहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार वहां कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। वीरेंद्र के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों उन लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे जिन्होंने मुफ्त राशन लेने के बाद भी भाजपा के अलावा किसी और को वोट दिया है। दोनों गाडौँ ने ऐसे लोगों को गंदी गालियां शुरू की तो उन्होंने इसका विरोध किया।

सर पर बुट रखकर रगड़ा

वीरेंद्र का कहना है कि उन्होंने कहा की गरीब लोगो को जो सरकारी सुविधाएं मिल रही है वही ले रहे है। लेकिन उन्हें पूरा अधिकार है कि वह चाहे तो किसी को वोट दे। अपनी इच्छा के मुताबिक कोई किसी को भी वोट दे सकता है। बस इतनी से बात पर दोनों होमगार्डो ने उन्हें भी गालियाँ देनी शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो उन पर टूट पड़े और तहसील परिसर में सड़क पर गिडाकर पीटने लगे । एक ने उनके सर पर बुट रखकर रगड़ा तो दूसरे ने रायफल कि बट से उन्हें बुरी तरह से पीटा।

दोनों होमगार्ड के खिलाफ  फएफआईआर दर्ज

वीरेंद्र के मुताबिक इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई लेकिन कोई उन्हें बचाने आगे नहीं आया। लोग खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। वीरेंद्र ने घटना के बाद थाने जाकर दोनों होमगार्ड के खिलाफ तहरीर देने के साथ घटना की मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात पुलिस ने दोनों होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। हालांकि उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

INDIA गठबंधन के विशाल जनसभा के दौरान तेजश्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- दुनिया में चार काम असंभव है…..

एसडीएम गोविन्द मौर्या ने बताया घटना की जानकारी मिलने के बाद द दोनों होमगार्डों को बुलाकर उनकी फटकार लगाने के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कस्बे के इंचार्ज विदेश कुमार शर्मा ने दोनों पक्षों को तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *