पीएम मोदी के आगमन से पहले समस्तीपुर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे, पीएम की रैलियों को सफल बनाने में जुटे

समस्तीपुर : पीएम मोदी कल 24 अक्तूबर से बिहार के समस्तीपुर जिले में चुनावी जनसभाओं की शुरुआत से पहले वहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे। बता दे पार्टी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार भाजपा की टीम ने इन जनसभाओं को सफल बनाने की जिम्मेदारी संभाली है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वहाँ पहुँच कर उन्होंने कहा- कल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अपना सीधा चुनाव अभियान शुरू करेंगे। वह सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और आशीर्वाद लेने जाएंगे, जो भारत के गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता थे। इस दौरान वह बिहार के विकास को गति देने के प्रयासों का अवलोकन करेंगे।
जैसलमेर में भीषण हादसा: चलती AC बस में लगी आग, 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत,कई घायल
पीएम मोदी भाजपा के सबसे बड़े नेता हैं और उनकी चुनावी रैलियों से पूरी चुनावी हवा बदलती रही है। इसे देखते हुए भाजपा ने पीएम की रैलियों को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम की हर जनसभा से आसपास की लगभग एक दर्जन विधानसभा सीटों पर असर पड़ने की संभावना है। लिहाजा हर रैली में आसपास के इलाकों से लोगों को लाकर जनसभाओं को सफल बनाने की रणनीति अपनाई गई है।














