प्रखंड के प्रथम नागरिक होने के नाते लोगों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता : सीमा देवी

बोकारो: पेटरवार प्रखंड प्रमुख श्रीमती सीमा देवी ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में जनता दरबार आयोजित कर जनसमस्याओं से रूबरू होकर लोगों के समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का काम किया । आयोजित जनता दरबार मे बुंडू पंचायत के कमारटोला निवासी सीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्रतिक्षा सूची में होने पर भी अभी तक लाभ नही मिलने की शिकायत की, जिसपर प्रमुख सीमा ने अंचलाधिकारी से ज़मीन संबंधी ज़मीन काग़ज़ात पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस बात को लेकर अंचल अधिकारी इस दिशा में जल्द निराकरण करने का आसवन दिया।
एक विक्षिप्त महिला रीना बनर्जी का राशन फिंगर प्रिंट के कारण राशन नही मिलने की जानकारी सोशल मीडिया में आया वहीं प्रमुख सीमा देवी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुवे तुरंत फ़ोन कर महिला समिति के अध्यक्ष अनीता देवी निर्देश देते हुए कहा कि विक्षिप्त महिला के घर रासन तुरंत पहुँचाया जाय साथ ही डीलर के द्वारा प्रमुख को जानकारी भी दी गई । आयोजित जनता दरबार मे रामस्वरूप अग्रवाल का कौविड से मौत पर प्रमुख सीमा देवी ने अंचलाधिकारी को झारखण्ड सरकार द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत परिजनों को समाजिक सुरक्षा सहायता के तहत आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
इसके अतिरिक्त जनता दरबार मे बरनी देवी एवं जगत करमाली के बृद्धा पेंशन के आवेदन को सूचीवध किया गया।मौके पर प्रमुख सीमा देवी ने कहा कि मै पेटरवार प्रखंड के प्रथम नागरिक होने के नाते लोगों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मौक़े पर उपस्थित पेटरवार प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता एवं अधिवक्ता मुरारी प्रसाद ईत्यादि ग्रामीणों मौजूद रहे ।