मुहर्रम पर बड़ा हादसा: बोकारो में ताजिया के हाई टेंशन तार में सटने से 13 लोग झुलसे, 4 की मौत
मुहर्रम पर बड़ा हादसा: बोकारो में ताजिया उठाने के क्रम में हाई टेंशन तार में सटने से 13 लोग झुलसे, 4 की मौत 7 लोग गंभीर स्थिति में
Bokaro: मुहर्रम के दिन ताजिया उठाने के क्रम में बड़ा हादसा हो गया। बोकारो के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में ताजिया जुलूस 11 हजार हाई टेंशन तार में सट गया। हाई टेंशन तार में सटने से 13 लोग करंट के चपेट में आ गए। जिसमे चार लोगो की मौत हो गई। वही 7 का बोकारो जनरल अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है। इलाज के बाद दो युवकों को छोड़ा गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने की वजह से घायलों के स्वजन ने जमकर हंगामा किया।बाद में किसी तरह सभी अपने-अपने साधन से बोकारो बीजीएच पहुंचे। यहां सभी का इलाज चल रहा है, जिसमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बेगूसराय में 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, बेसमेंट में दफनाया शव, 6 आरोपी गिरफतार
अस्पताल में घायलों के स्वजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हैं। बताया जा रहा है सभी घायल 25-30 वर्ष के आसपास के है। जानकारी के अनुसार खेतको के ही ऊपर मोहल्ला, नीचे मोहल्ला दरगाह मोहल्ला व पारटांड़ से लोग ताजिया लेकर शिव मंदिर समीप ग्राउंड पहुंच रहे थे। मृतकों की पहचान आसिफ रजा (21 वर्ष), एनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष) और साजिद अंसारी (18 वर्ष) के रूप में की गई है।