BIHAR BANDH: बिहार में बंदी का असर दिखने लगा, बिहार के कई जिलों में यातायात ठप, की गयी आगजनी
पटना : विधानसभा में विधायकों और राजद कार्यकर्ता के साथ मारपीट समेत किसानों के मुद्दे पर बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर दिखने लगा है। बता दे सुबह में पटना में ट्रैफिक पर इसका कोई असर नहीं था लेकिन अब डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थक पहुंचने लगे हैं। आरजेडी के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावे जन अधिकार पार्टी के नेता कार्यकर्ता भी डाक बंगला चौराहे पहुंचे हैं और बंद को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया।
बता दें कि जन अधिकार पार्टी किसानों के भारत बंद का समर्थन कर रही है और नए कृषि कानूनों की वापस लेने की मांग को लेकर सड़को पर उतरी है। जाप के कार्यकर्ता पटना समेत कई इलाकों में सड़क जाम कर रहे हैं और केंद्र सरकार से कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा में CM द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महँगाई,किसान बिल के विरुद्ध आज बिहार बंद किया गया है और सभी बिहारवासियों को इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने और इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने कहा है।
बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के समर्थक सड़को पर उतर गए हैं। कई जगहों पर बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया गया है, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उधर नीतीश कुमार के खिलाफ राजद के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। पटना के अलावा बिहार के पुरे जिले में बिहार बंद का असर दिख रहा है।
दानापुर
पटना के दानापुर क्षेत्र में सुबह से ही लगा दिया गया है बंद। ज़रूरी कामों के लिए जा रहे लोगों को जाने दिया जा रहा है। सड़को पर आगजनी की गयी।

गाँधी सेतु में चक्का जाम
महागठबंथन के बिहार बंद से उत्तर-दक्षिण बिहार का संपर्क ध्वस्त हो गया है । गांधी सेतु को विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में जाम किया गया । मुकेश रौशन का विधान सभा घेराव के दौरान लाठी चार्ज में हाँथ टूटा था।
भोजपुर
वही भोजपुर में समर्थको द्वारा यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। भोजपुर में आज सब घर पर आराम कर रहे हैं, क्योंकि आज बंद के कारण सबकी छुट्टी है। वही माले समर्थकों ने बस स्टैंड के पास किया हंगामा, कृषि कानूनों, मारपीट की घटना पर प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह से जाम किया । सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
गया
गया में युवा राजद समर्थको ने मिलकर सड़क जाम किया। सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वही समर्थको ने कहा आइए इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध बिहार बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर हम सभी अपनी आवाज़ बुलंद करें।
मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर में भी राजद के बिहार बंद का व्यापक असर दिख रहा है। सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे राजद कार्यकर्ता जीरो माइल चौक को चारों तरफ से किया जाम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । जबकि पारू विधानसभा के मनिकपुर, मुजफ्फरपुर में लोग जगह जगह रोड पर दरी बिछाकर इत्मीनान से पेपर पढ़ रहे हैं।
सीवान
आरजेडी और भाकपा कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर बंद समर्थकों ने शहर के जेपी चौक को जाम किया। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी।
सारण
सारण के एकमा से राजद कार्यकर्ताओ ने किया जाम । वही राजद कार्यकर्ताओ द्वारा ” नक्काल नीतीश ने सिद्ध किया है खुद को चांडाल” “यही प्रवृत्ति बनेगी उस अहंकारी का काल” जैसे शब्दों से जमकर नारेबाजी की गयी।
जहानाबाद
जहानाबाद में बिहार बंद को लेकर NH–110 और NH–83 को बंद राजद समर्थकों ने सुबह सुबह तड़के 4 बजे ही अंधेरे से ही बंद कर दिया और अभी तक सब बंद है।
सहरसा
सहरसा जिले के शंकर चौक पर जबरदस्त हंगामा महागठबंधन और जाप कार्यकर्ताओं का ने किया। सड़क को पूरी तरह से किया जाम राज्य सरकार के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी
अररिया
अररिया में भी बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। राजद कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
बक्सर
बक्सर में राजद-वाम दलों के लोग सड़कों पर उतरकर बक्सर के ज्योति चौक सड़क को किया जाम, जिले में बंद का अब तक जारी है इसका असर।
दरभंगा
दरभंगा में भी मिला जुला कर बंद का असर देखा गया। वहाँ बंद समर्थको ने कहा की बेशर्म सरकार की नींद तोड़ने के लिए, ये बन्द जरूरी है। इससे पहले कि ये आवारा सरकार और आवारा बन जनता का दमन शुरू कर दे।
डुमरिया घाट
राजद के कार्यकर्तावो ने तड़के सुबह 6 बजे NH27 डुमरिया घाट पर पूरी तरह बन्द कर दिया।
लखीसराय
महागठबंधन के कार्यकर्ताओ द्वारा लखीसराय में सम्पूर्ण बंदी किया किया गया।
मधुबनी
मधुबनी में युवा राजद प्रदेश सचिव के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मधुबनी पुपरी पथ SH-52 बंद किया ।
भागलपुर
भागलपुर में राजद कार्यकर्ताओ ने स्टेशन रोड के बीच बैठकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।