Big Bharat-Hindi News

बिहार में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज मिले, पटना के अलावा 9 जिलों में स्थिति बेहद खतरनाक

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कोरोना  की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है। दरअसल राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 95248 सेम्पल की जाँच हुई, जिसमे से 14 हजार 836 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़े: बिहार: सरकार ने निजी एम्बुलेंस चालकों के मनमाना किराया वसूलने पर लगाया लगाम, किराया हुआ निर्धारित , जानिए कितना होगा किराया

9 जिलों में भी स्थिति खतरनाक

बता दे मंगलवार को को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में  राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2420 नए मरीज मिले हैं।  राजधानी पटना के अलावा बिहार के 9 और जिलों स्थिति बेहद खतरानक है, इन जिलों में  500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।  राजधानी पटना में मिले 2420 नए मरीजों के अलावा वैशाली में 857, नालंदा में 671, पश्चिमी चंपारण में 655, समस्तीपुर में 635, शेखपुरा में 631, गया में 587, मुजफ्फरपुर में 574, कटिहार में 570 और सारण में 528 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़े: बिहार: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर की कालाबाजारी में 4 लोग हुए गिरफ्तार, रेगुलेटर को 5 गुना ज्यादा कीमतों में बेचते थे।

सीएम नितीश ने ट्वीट कर किया निवेदन

वही बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगो से  गाइडलाइन पालन करने के लिए आग्रह किये है और उन्होंने ट्वीट करते हुए अनुरोध किया  है की यदि संभव हो तो शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दे। ट्वीट में उन्होंने लिखा है “कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है। कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *