Big Bharat-Hindi News

Bihar Election 2025: जेडीयू में सीट बंटवारे को लेकर मचा सियासी घमासान, किसी ने इस्तीफे की पेशकश की तो कोई धरने पर बैठे

बिहार में NDA में सम्मिलित जेडीयू में सीट  बटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। वही जानकारी के मुताबिक नितीश कुमार भी नाराज है। इसी दौरान भागलपुर में जदयू से सांसद अजय मंडल नाराज होकर नीतीश कुमार से इस्तीफे की पेशकश की है। इसके अलावा JDU  नेता गोपाल मंडल अपने सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास धरने पर बैठ गए।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बाद अब जेडीयू में आपस में घमासान चल रहा है। भागलपुर से जेडीयू के लोकसभा सांसद अजय मंडल ने सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है। उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

पत्र में लिखा है कि विधानसभा के टिकट वितरण में स्थानीय सांसद होने के बावजूद मुझसे कोई चर्चा नहीं की गई पार्टी उन लोगों को टिकट दे रही है जिन लोगों ने कभी पार्टी या संगठन के लिए कभी काम ही नहीं किया है। यहाँ तक की मुझे आपसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। इस पत्र के बाद जेडीयू में भी आपसी खींचतान खुल कर सामने आ गई।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का किया उद्घाटन, प्रथम चरण में 4.3 कि लंबे रूट पर होगा परिचालन

वही  टिकट नहीं मिलने पर JDU  नेता गोपाल मंडल अपने सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास धरने पर बैठ गए। वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है की टिकट लेकर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *