Big Bharat-Hindi News

Bihar

(Bihar) बिहार सरकार के मंत्री ने किन्नरों को नेग में दिया सोना

Bihar ( पटना ): शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने बेटे की शादी से ख़ुशी में किन्नरों को दिया मन भर के नेग । ख़ुशी में किन्नरों को 11 लाख रूपए और 11 सोने की चैन दी । किन्नरों ने मंत्री के बेटे को जमकर आशीर्वाद दिया । दरअसल ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि मंत्री जी ने अपने बेटे की शादी जिस शाही अंदाज में की वो पूरे बिहार(Bihar) में काफी तेजी से प्रसारित हो रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बेटे की शादी में केवल बारातियों  की खातिरदारी के साथ-साथ  उन्होंने किन्नरों को भी इतना नेग दिया कि वो लखपति हो गये। दरअसल बेटे की शादी से बेहद खुश मंत्री चौधरी ने अपने दरवाजे से किन्नरों को ( जो उनके बेटे की शादी की बधाई देने आये ) भी खुश करके भेजा।

किन्नर देने गए मंत्री के आवास पर वर वधु को आशीर्वाद –

नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के बेटे की शादी की बात जैसे ही पटना के किन्नरों को पता चली । वो बधाई मांगने के लिए सीधे उनके सरकारी आवास पर पहुंच गये। किन्नरों ने मंत्री के आवास पर खूब जमकर नाच-गाना किया और उनसे नेग मांगा और मंगल गीत गाते हुए वर-वधू को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इस बात से गदगद मंत्री विजय कुमार चौधरी के परिजनों ने अपनी श्रद्धा से उन्हें नेग दिया लेकिन किन्नर अड़ गये कि इतने बड़े मंत्री के बेटे की शादी है तो नेग भी ऐसा मिले, जिसे वो याद रखें। इस बात पर मंत्री के परिजन भी समझ गये कि ये किन्नर इतनी आसानी से पीछा छोड़ने वाले नहीं हैं।

आखिर में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किन्नरों 11 लाख रुपए नगद और ग्यारह सोने की चेन देकर आये हुए किन्नरों को लखपति बना दिया। किन्नर भी मंत्री के बेटे को आशीर्वाद देकर और 11 लाख कैश और 11 सोने की चैन लेकर काफी खुश थे।

यह भी पढ़े – पटना (Patna): सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह जरूरतमंदों के लिए मसीहे से कम नहीं हैं।

किन्नर जब मंत्री विजय चौधरी के घर से नेग लेकर निकले तो उन्हें पता चला कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के भी बेटे की शादी हुई है। इसके बाद किन्नरों की टोली ने सीधे विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर नेग के लिए धावा बोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *