बिहार में शराबबंदी को लेकर 2016 की तरह चलेगा अभियान CM नीतीश कुमार का फैसला

पटना : शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सख्ती बरतने में लगे हैं। CM नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर वर्ष 2016 जैसा ही अभियान राज्यभर में चलेगा। CM नीतीश ने साफ कर दिया है कि राज्य में जैसा अपराध नियंत्रण है, वैसे ही शराबबंदी पर भी कंट्रोल होना चाहिए।
वही दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते नजर आ रहें हैं और शराबबंदी को लेकर कई सवाल भी खडा किये हैं इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। मकसद यही है कि राज्य में और प्रभावी ढंग से शराबबंदी लागू रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्वसम्मति से यह कानून बना था। शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला में विपक्ष भी साथ था।
आपको बता दें कि वर्ष 2016 में राज्य में शराबबंदी को लेकर जरबदस्त अभियान चला था। सख्ती बरतने के साथ ही शराब का सेवन नहीं करने को लेकर लोगों के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी चले थे। जगह-जगह कलाकारों की टीम भी भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही थी।