बिहार : बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड से मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुआ खुलासा

बेगूसराय: बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में बेगूसराय के नावकोठी से टेस्ट में 11 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए है। दरअसल बेगूसराय जिले के नावकोठी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीएचसी नावकोठी में मंगलवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लैबटेक्नीशियन के द्वारा 70 संदिग्ध लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जाँच किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गाँधी ने बताया कि 59 लोगों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव और 11 पॉजेटिव आया है।
यह भी पढ़े: आईसोलेशन सेंटर से कॉन्ट्रैक्ट किलर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, Covid पॉजिटिव था कॉन्ट्रैक्ट किलर
बता दे कि नावकोठी प्रखण्ड में कोरोना महामारी एकाएक विस्फोटक रूप ले चुका है, लेकिन लोग सर्तकता बरतना छोड़ रहे हैं। इसी के परिपेक्ष में शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। वही स्वाथ्यकर्मी बचाव हेतु मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिए। मौके पर लैबटेक्नीशियन सुजीत पाठक, अजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह,शुभम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: नीतीश सरकार ने गरीबो के लिए खोला कम्युनिटी किचेन, पटना जिला में इन जगहों पर मिलेगा भोजन