नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को जगह दी गई: बीजेपी कोटे से 9 मंत्रियों ने ली शपथ

पटना: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को जगह दी गई। बीजेपी कोटे से 9 मंत्रियों ने ली शपथ जबकि जेडीयू के 8 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। इसके साथ ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्रालय का जिम्मा दिया तो जेडीयू कोटे से श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया।
वही जेडीयू कोटे से मदन साहनी को समाज कल्याण विभाग दिया गया तो संजय कुमार झा को जल संसाधन विभाग और पीआरडी सौंपा गया। इसके अलावा सुमित सिंह को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग , सुनील कुमार को मद्य निषेध विभाग, मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक मंत्रालय, जयंत राज को ग्रामीण कार्य और लेशी सिंह को खाद उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी।
जबकि बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी को पंचायती राज, नीरज कुमार बबलू को पर्यावरण विभाग, सुभाष सिंह को सहकारिता विभाग का जिम्मा सौपा गया। वही नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग , तथा नारायण प्रसाद को पर्यटन मंत्रालय का भार दिया गया । इसके अलावा आलोक रंजन को कला संस्कृति विभाग, जनक राम को खान एवं भूतत्व विभाग और प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि विभाग का भार दिया गया।
ये भी पढ़े: दिल्ली : हाईकोर्ट ने एक मामले में की टिप्पणी : मास्क पहनने को अहं का मुद्दा आप नहीं बना सकते
सभी मंत्रियो ने राजभवन में अपने अपने मंत्रिपद की शपथ ली। और मंत्रियो ने कहा की जो भी हमें दायित्व मिलेगा उसे निष्ठा से पूरा करेंगे। वही सहनवाज हुसैन ने उद्दोग मंत्री की शपथ ली और कहा की बिहार को नरेंद्र मोदी के सपनो का बिहार बनाएंगे।