Big Bharat-Hindi News

बिहार में श्रमजीवी एक्सप्रेस में 176 बोतल विदेशी शराब बरामद, पैंट्री कार के मैनेजर और 11 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

नालंदा: बिहार में शराब बंदी है। लेकिन तस्करी के लिए शराब माफिया तरह तरह की हथकंडे आजमा रहे हैं। ट्रेन से शराब तस्करी को लेकर नया मामला सामने आया है। दरअसल नालंदा में राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्री कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है और साथ ही 11 तस्कर और पैंट्री कार के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया।

176 बोतल शराब बरामद

जानकारी के अनुसार बुधवार को जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्री कार में छापेमारी की गई और बिहार शरीफ स्टेशन पर ट्रेन को लॉक करके 176 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इस छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अधिकारी और जीआरपी एस्कॉर्ट पार्टी शामिल थे।

पैंट्री कार के मैनेजर गिरफ्तार

इस मामले में पैंट्री कार के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि यह लोग दिल्ली से पैंट्री कार में अवैध शराब रखकर हरनाम बिहार शरीफ पावापुरी और गिरियक इलाके में शराब डिलीवरी क्या करते थे

रेलवे थानाध्यक्ष के मुताबिक कि कुल 113 लीटर शराब बरामद की गई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये लोग प्रतिदिन शराब की खेप नालंदा ला रहे थे। इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *