Big Bharat-Hindi News

भागलपुर के JLNMCH से 30 ऑक्सीजन सिलिंडर हुए गायब, अस्पताल अधीक्षक ने किया जांच टीम का गठन

भागलपुर: कोरोना महामारी के बीच भागलपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सिजन सिलेंडर के गायब हो गयी। जिसके बाद से अस्पताल प्रशासन की हवाइया उडी हुई है।  जानकारी के मुताबिक, 30 ऑक्सिजन सिलेंडर गायब हो गए है।  ये सिलेंडर 10 अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच में गायब हुए।

10 अप्रैल के बाद अस्पताल में कोरोना संक्रमित कई मरीज भर्ती थे। उस समय ऑक्सिजन सिलेंडर की किल्लत थी, इसलिए अस्पताल में भर्ती कई मरीज के परिजनों ने खुद ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था की थी।

यह भी पढ़े: प्रधान मंत्री को आधे घंटे तक इन्जार कराये जाने पर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाया

अनुमान के मुताबिक, एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत बाजार में आठ हजार रुपये है। इस तरह करीब 2.40 लाख रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हुआ है।  लेकिन इसका लेखा जोखा किसी के पास नहीं है। मामला प्रकाश में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जब इंचार्ज से पूछताछ की तो तीनों इंचार्जों ने अस्पताल में तैनात नर्सों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया।

ऐसे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि नुकसान की भरपाई नर्सों के वेतन कटौती से की जाएगी। इस बात से नर्स बिफर गईं और उन्होंने आंदोलन करने की धमकी दी, जिसके बाद इस फैसले को वापस लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया।

यह भी पढ़े: तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी ने फिर “सुशील मोदी” पर कसा तंज, अपने ट्वीट में कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *